NHB Recruitment 2023: नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड (NHB) ने अपने ऑफिशियल साइट पर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. यह जॉब नोटिफिकेशन यंग प्रोफेशनल (Young Professional) के पद पर भर्ती के जारी किया गया है. एनएचबी ने यंग प्रोफेशनल के दस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां एक साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. अनुबंध को दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. बता दें कि NHB में यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 से शुरू है. ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएचबी की आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जाएं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 9 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
NHB Recruitment 2023: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
NHB Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 22 दिसंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 9 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक
पर्सनल इंटरव्यू की तिथिः 24 जनवरी 2023 को
पदों की संख्या
यंग प्रोफेशन कुल पदः 10
शैक्षणिक योग्यता और उम्र
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर या हॉटिकल्चर में बैचलर डिग्री के साछ हॉटिकल्टचर/ एग्रीकल्चर/इकोनॉमिक्स/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर चालान आता हो. पद संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए. संबंधित फिल्ड में अनुभव रहने पर वरीयता मिलेगी.
यंग प्रोफेशनल भर्ती पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.
यंग प्रोफेशनल की सैलरी
यंग प्रोफेशनल पद पर उम्मीदवारों को निश्चित मासिक 50,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
ओबीसी और ओसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.