NEET PG Counselling 2021 Live: नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो महीने की देरी के बाद आखिरकार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से लेकर 28 जनवरी, 2022 तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in.पर जाएं. 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एमसीसी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान NBE वेबसाइट पर परीक्षा आवेदन पत्र में दिए गए उसी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा.
NEET PG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर जाएं- Register here
NEET PG काउंसलिंग के कुल चार राउंड आयोजित किए जाएंगे. यह एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. NEET PG काउंसलिंग 2021 के पहले राउंड के सीट आवंटन का परिणाम 22 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा. काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणामों की घोषणा के बाद ही दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग के विभिन्न राउंड के लिए तारीखों की जानकारी नीचे दी जा रही है -
NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड-1 : 12 जनवरी से 17 जनवरी 2022
NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड-2 : 03 फरवरी से 07 फरवरी 2022
NEET PG काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड : 22 फरवरी से 23 फरवरी 2022
NEET PG काउंसलिंग 2021 ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड : सीटें रिक्त होने पर घोषित किया जाएगा। इसके लिए नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे.
एमसीसी अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए एनईईटी यूजी और पीजी काउंसलिंग आयोजित करता है - अंडरग्रेजुएट के लिए 15 प्रतिशत और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 50 प्रतिशत.