NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल

UPSC NDA 2 Exam: साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए एनडीए हमेशा से ही एक आकर्षक करियर ऑप्शन रहा है, जिसमें पद, प्रतिष्ठा के साथ बेहतरीन सैलरी भी है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
NDA 2024: केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल
नई दिल्ली:

UPSC NDA 2 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनडीए की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का अविवाहित पुरुष/महिला होने के साथ भारत का नागरिक होना जरूरी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एनडीए 2 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनडीए 2 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दो चरण है- पहले चरण में रजिस्ट्रेशन, एक शाखा का चयन करना और रजिस्ट्रेशन आईडी बनाना शामिल है. आवेदन प्रक्रिया के दूसरे चरण में आवेदन शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र चुनना और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना शामिल है.

Advertisement

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा से पहले इन विधेयक और अधिनियम को दोहराएं

UPSC NDA 2 Exam: महत्वपूर्ण तिथियां

एनडीए 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरूः 15 मई 2024 से

एनडीए 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 4 जून 2024 तक 

एनडीए 2 आवेदन फॉर्म में सुधारः 5 जून से 11 जून तक 

एनडीए 2 परीक्षा तिथि 2024: 1 सितंबर 2024

UPSC NDA 2 Exam: आवेदन शुल्क

एनडीए की परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिएआवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि एससी, एसटी या महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

एनडीए परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता

  1. केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद नहीं हुआ हो, केवल वे ही पात्र हैं. 

  2. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए स्कूल शिक्षा के 10+2 पैटर्न की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास हो.

  3. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल शिक्षा या समकक्ष 10+2 पैटर्न के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.

  4. परिशिष्ट-IV में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2024 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Emergency में कैसे आम आदमी तो दूर, राजनीतिक विरोधियों से भी दुश्मनों जैसा बर्ताव हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article