NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. एनसीईआरटी ने एकेडमिक कंसल्टेंट, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. अगर आप भी एनसीईआरटी में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं तो इस भर्ती के लिए 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
NCERT Recruitment 2024 Notification: यहां देखें
NCERT Recruitment 2024: पदों की संख्या
एकेडमिक कंसल्टेंट- 03 पद
बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर- 23 पद
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 04 पद
UPSC भर्ती नोटिफिकेशन 50 से ज्यादा पदों के लिए जारी, पद, योग्यता और सैलरी की जानकारी
NCERT Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
एकेडिक कंसल्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री का होना जरूरी है. बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए मास्टर डिग्री का होना जरूरी है.
NCERT Recruitment 2024: उम्र सीमा
एकेडमिक कंसल्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद के लिए 45 वर्ष और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
NCERT Recruitment 2024: सैलरी कितना
एनसीईआरटी एकेडमिक कंसल्टेंट पद पर 60,000 रुपये, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद पर 30,000 रुपये और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद पर 31,000 रुपये सैलरी देगा.
NCERT Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
एनसीईआरटी उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा. इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.