National Book Trust Recruitment 2022: मैनेजर, RM और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

National Book Trust Vacancy 2022: नेशनल बुक ट्रस्ट ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन 16 अगस्त 2022 से पहले नीचे बताए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
National Book Trust Recruitment 2022: मैनेजर, RM और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

National Book Trust Recruitment 2022: रास्ट्रीय पुष्तक न्यास, भारत (National Book Trust, India) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से मैनेजर सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदकों को यह पता होना चाहिए कि एप्लीकेशन और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी ऑफलाइन मोड में अंतिम तारीख से पहले बताए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए. एलिजिबिलिटी, रिक्ति विवरण और अन्य जानकारी नीचे दी गई है. 

रक्षा मंत्रालय में Driver, Fireman, Cleaner और अन्य पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास हैं तो यहां करें अप्लाई 

एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पात्रता, आयु सीमा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए. आधिकारिक अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है, उसपर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं. 

National Book Trust Vacancy 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

National Book Trust Recruitment 2022: विवरण 

  • मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग) - 1 रिक्ति 
  • डिप्टी डायरेक्टर (कॉस्ट एंड फाइनेंस) - 1 रिक्ति
  • रीजनल मैनेजर (कोलकाता) - 1 रिक्ति

छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 10 हजार शिक्षकों और 300 चिकित्सा अधिकारीयों की भर्ती, CM भूपेश बघेल 

National Book Trust Recruitment 2022: सैलरी 

  • डिप्टी डायरेक्टर (कॉस्ट एंड फाइनेंस) - 67700-208700 रुपये (लेवल -11)
  • मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग) - 78800-209200 रुपये (लेवल -12)
  • रीजनल मैनेजर (कोलकाता) - 67700-208700 रुपये (लेवल -11)

National Book Trust Vacancy 2022: पता 

आवेदकों के आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेज के साथ 16 अगस्त 2022 से पहले तक इस पते पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए, ऐसा न होने पर आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.  

पता: Assistant Director (Establishment), National Book Trust, India, Nehru Bhawan, 5, Institutional Area, Phase-II, Vasant Kunj, New Delhi -110 07

Government Jobs 2022: SSC, रेलवे, नाबार्ड समेत कई विभागों में निकली हैं नौकरियां, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला