MPPSC SSE Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2022 (State Service Exam 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक मध्य प्रदेश की इस सर्विस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म भर दें. जिन उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म सफलतापूर्वक भरा है, उन्हें अपने आवेदन में सुधार का मौका भी मिलेगा. उम्मीदवार 24 फरवरी तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.
Study in Abroad: पढ़ाई के लिए विदेश जाने की लगी होड़, कोविड के बाद बढे़ आंकड़ें
परीक्षा मई में
एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा ( MPPSC PCS prelims exam 2022 ) का आयोजन इस साल महीने में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड 14 मई को जारी किए जाएंगे.
CTET Answer Key 2022: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका कल, ऐसे करें ऑब्जेक्शन
400 से ज्यादा पद
एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन एसएसई के कुल 427 पदों को भरने के लिए किया जाएगा.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये शुल्क देना होगा.
MPPSC SSE Exam 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार एमपी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
3.एसएसई 2022 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4.अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
5. शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर दें.
6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.