MPPSC राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन 

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 (SFS) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. आयोग ने 2023 की एसएसई और एसएफएस प्रीलिम्स परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

MPPSC SSE and SFS Registration 2024: मध्य प्रदेश एसएसई और एसएफस परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज से एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 (SFS) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 19 जनवरी से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एमपीपीएससी एसएसई और एमपीपीएससी एसएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. एमपीपीएससी एसएसई और एसएफएस के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 18 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. 

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

MPPSC SSE 2024 notification 

MPPSC SFS 2024 notification

आयोग करेक्शन विंडो 22 जनवरी से खोलेगी. उम्मीदवार 22 जनवरी से 20 फरवरी से अपने एपीपीएससी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवार को प्रति करेक्शन 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन ही करना है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 74 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 60 रिक्तियां एसएसई 2024 के लिए और 14 एसएफएस परीक्षा 2024 के लिए हैं.

Advertisement

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

एमपीपीएससी एसएसई और एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चलेगी. एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आयोग की साइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

एमपी लोक सेवा आयोग ने एक दिन पहले राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. फाइनल आंसर-की के आधार पर एमपीपीएससी एसएसई और एसएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement

ESIC Recruitment 2024: ईएसआईसी ने 140 पद पर निकाली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन, सैलरी होगी 2 लाख रुपये

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 (SFS) के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for MPPSC SSE/ SFS 2024

Advertisement
  • सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • मुखपृष्ठ पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण करें और एसएसई/एसएफएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!
Topics mentioned in this article