MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 895 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, डिटेल यहां

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य में बंपर भर्ती निकाली है. पदों की कुल 895 है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 895 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, डिटेल यहां
MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 895 पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली:

MPPSC Medical Officer Registration 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर 2024 (Medical Officer) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आज, 30 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 29 सितंबर 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भरे गए आवेदन फॉर्म में 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सुधार किया जा सकेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन केवल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए होगा. 

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

MPPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 30 अगस्त 2024 से

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 29 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक

  • एमपीपीएससी के ऑफिस में डॉक्यूमेंट सहित एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीखः 4 अक्टूबर 2024

  • एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की तिथिः 3 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक

HPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 2424 पदों के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

MPPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ मं मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसलिंग में पंजीकरण होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

Advertisement

MPPSC Recruitment 2024: प्रति माह सैलरी

मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवार को 15600 – 39100 रुपये प्रतिमाह ग्रेड पे 5400 के अनुसार वेतन मिलेगा.

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

MPPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) , ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article