MPPSC Prelim Exam 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

MPPSC Prelim Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अधिसूचित किया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को आयोजित नहीं की जाएगी, बल्कि अब ये परीक्षा 25 जुलाई को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MPPSC Prelim Exam 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित हो गई है.
नई दिल्ली:

MPPSC Prelim Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अधिसूचित किया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को आयोजित नहीं की जाएगी, बल्कि अब ये परीक्षा 25 जुलाई को होगी. हालांकि, आयोग ने इससे पहले परीक्षा स्थगित करने की अफवाहों का गलत बताया था, क्योंकि तब ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया था.

ट्वीट के माध्यम से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "कोरोना महामारी के संक्रमण, अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित कर नवीन तिथि 25 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है."

आयोग ने पहले इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और डेंटल सर्जन परीक्षा को स्थगित कर दिया था, जो जून के महीने में निर्धारित की गई थीं. आयोग ने कहा था कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी.

आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है, जो 18 अप्रैल को होने वाली थी.

बता दें कि आयोग ने 1 जून से चिकित्सा अधिकारी पद के लिए इंटरव्यू का राउंड शुरू कर दिया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के कुल 727 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती 14 मार्च को घोषित की गई थी और पंजीकरण प्रक्रिया 26 मार्च तक जारी रही थी.
 

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump