MPPSC प्री परीक्षा अब जून में होगी परीक्षा, एमपीपीएससी के बदले सिलेबस के साथ तैयारी के लिए मिले दो महीने 

MPPSC 2024 Exam: जनवरी 2024 में एमपीपीएससी ने अपने सिलबेस में 40% बदलाव किए थे. इस साल इसी बदलाव के साथ एमपीपीएससी परीक्षा होनी थी, जिसे जून तक के लिए टाल दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPPSC
नई दिल्ली:

MPPSC Prelims Exam 2024 Postponed: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है. देश में लोकसभा चुनावों के कारण एमपीपीएससी ने एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 23 जून को होगी. ऐसे में एमपीपीएससी प्री एग्जाम 2024 की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा और समय मिल गया है. आपको बता दें कि एमपीपीएससी ने इस साल की शुरुआत में ही एमपीपीएससी सिलेबस में बदलाव किए हैं. सिलेबस में 40 फीसदी (MPPSC Syllabus Changed) बदलाव किए गए हैं. इस सिलेबस में जनजाति समाज के पाठ को जोड़ा गया है. उम्मीदवारों को बदले हुए सिलेबस के साथ पढ़ाई करनी होगी.

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

एमपीपीएससी 2024 नए सिलेबस के मुताबिक ही इस साल एमपीपीएससी 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी. एमपी में लोक सेवा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की मध्य प्रदेश के जनजातीय समाज पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए. कारण कि मध्य प्रदेश में 21 फीसदी आबादी जनजातीय समुदाय की है. इस समुदाय को जानने और समझने के लिए ही आयोग ने परीक्षा के नए पैटर्न में बदलाव किया है. एमपीपीएससी प्रारंभिक और मुख्य दोनों ही परीक्षाओं में मध्‍य प्रदेश के आदिवासी समुदाय और उनकी संस्‍कृति के साथ ही इस वर्ग से जुड़े इतिहास को शामिल किया गया है.

PGT पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 1375 पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई 

एमपीपीएससी राज्‍य सेवा परीक्षा 2024 में प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10 चैप्‍टर तय किए हैं. इनमें से एक पूरा चैप्टर जनजातीय समाज पर है. अन्‍य चैप्‍टर में भी जनजातीय विषयों को जोड़ा गया है. इन चैप्टर में जनजातिय समाज का इतिहास, संस्कृति, बोलियां के साथ-साथ एमपी के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व को जोड़ा गया है. एमपीपीएसी सिलेबस में राज्य की जनजाति, विरासत, लोकसंस्‍कृति, लोक साहित्‍य विषय को भी जोड़ा गया है.

Advertisement

CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article