MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी, यहां करें चेक

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अधिसूचित किया है कि चिकित्सा अधिकारी परीक्षा का इंटरव्यू 1 जून को निर्धारित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अधिसूचित किया है कि चिकित्सा अधिकारी परीक्षा का इंटरव्यू 1 जून को निर्धारित किया गया है. इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर 23 मई को जारी किए जाएंगे.

आयोग ने उम्मीदवारों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले इंटरव्यू के लिए रिपोर्ट करने के लिए कहा है, जो सुबह 10.30 बजे है.

आयोग ने कहा है कि कोविड​​-19 स्थिति को देखते हुए उम्मीदवारों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है और आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट को इंटरव्यू के वेन्यू पर ले जाने के लिए भी कहा गया है. रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. 

इसके अलावा उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन अपनी पर्सनल पानी की बोतल, सैनिटाइज़र लाना होगा और हर समय मास्क पहने रखना होगा. 

कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के कुल 727 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती 14 मार्च को घोषित की गई थी और पंजीकरण प्रक्रिया 26 मार्च तक जारी रही थी.

आयोग ने 17 मई को उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जो इंटरव्यू के लिए रिजेक्ट हो गए हैं.

वहीं, कोविड-19 स्थिति के कारण MPPSC ने 18 अप्रैल को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case
Topics mentioned in this article