MPPSC Exam 2024: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा की बढ़ सकती है तारीख, जल्द जारी होगी नई डेट, अपडेट 

MPPSC Exam 2024 Date: एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने पर सहमति बन सकता है. उम्मीद है कि आज आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा कर दी जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPPSC Exam 2024: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा की बढ़ सकती है तारीख
नई दिल्ली:

MPPSC Mains Exam 2024 Date: पिछले दिनों एमपीपीएससी 2023 मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया था. एमपी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में क्लापीफाई उम्मीदवारों ने एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा 2023 तारीख को आगे बढ़ाने लिए सड़कों पर उतर आए थे. यही नहीं बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इंदौर स्थित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के सामने खुले आसमान के नीच रात बिताई थी. अब लेटेस्ट अपडेट है कि एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने पर सहमति बन सकता है. उम्मीद है कि आज आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा कर दी जाए. 

RRB Calendar 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी आरआरबी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, असिस्टेंट लोक पायलट की परीक्षा जनवरी-मार्च तक

एमपी पीएससी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के साथ उम्मीदवारों ने 11 सूत्रीय मांगे रखी हैं. इसमे नेगेटिव मार्किंग शुरू करने की भी मांग की गई है. दरअसल मध्य प्रदेश में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. जबकि यूपीएससी सहित अन्य राज्यों में नेगेटिल मार्किंग है. वहीं  नेगोटिव मार्किंग को लेकर छात्रों का तर्क है कि इससे उन्हें फायदा होगा और वे बिना सोच-समझे प्रश्नों का जवाब नहीं देंगे. इससे कटऑफ भी कम रहेगा. खबरों की मानें तो आयोग सोमवार को इस पर अंतिम निर्णय देगा. 

Advertisement

Railway Bharti 2024: 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सदर्न रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2860 पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

एमपी पीएससी उम्मीदवार मांग कर रहे हैं मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि प्री के रिजल्ट आने के बाद 45 दिन में ही मुख्य परीक्षा रख दी गई है. इससे कारण उन्हें एमपीपीएससी मेंस परीक्षा 2023 को तैयारी करने का समय नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि एमपीपीएससी प्री का रिजल्ट 18 जनवरी को जारी किया गया था.

Advertisement

IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: Gaza में युद्धविराम के बाद भयावह मंजर, कंकाल बन गए अपनों के शव