MPPSC Mains Exam 2024 Date: पिछले दिनों एमपीपीएससी 2023 मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया था. एमपी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में क्लापीफाई उम्मीदवारों ने एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा 2023 तारीख को आगे बढ़ाने लिए सड़कों पर उतर आए थे. यही नहीं बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इंदौर स्थित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के सामने खुले आसमान के नीच रात बिताई थी. अब लेटेस्ट अपडेट है कि एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने पर सहमति बन सकता है. उम्मीद है कि आज आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा कर दी जाए.
एमपी पीएससी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के साथ उम्मीदवारों ने 11 सूत्रीय मांगे रखी हैं. इसमे नेगेटिव मार्किंग शुरू करने की भी मांग की गई है. दरअसल मध्य प्रदेश में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. जबकि यूपीएससी सहित अन्य राज्यों में नेगेटिल मार्किंग है. वहीं नेगोटिव मार्किंग को लेकर छात्रों का तर्क है कि इससे उन्हें फायदा होगा और वे बिना सोच-समझे प्रश्नों का जवाब नहीं देंगे. इससे कटऑफ भी कम रहेगा. खबरों की मानें तो आयोग सोमवार को इस पर अंतिम निर्णय देगा.
एमपी पीएससी उम्मीदवार मांग कर रहे हैं मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि प्री के रिजल्ट आने के बाद 45 दिन में ही मुख्य परीक्षा रख दी गई है. इससे कारण उन्हें एमपीपीएससी मेंस परीक्षा 2023 को तैयारी करने का समय नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि एमपीपीएससी प्री का रिजल्ट 18 जनवरी को जारी किया गया था.
IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है