मध्य प्रदेश में शिक्षक के 8000 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली, लिखित परीक्षा के जरिए होगा चयन, इस तारीख तक Apply करें

Sarkari Teacher Job 2023: टीचिंग जॉब को आइडियल जॉब माना जाता है, यही कारण है कि महिलाओं के लिए यह नौकरी बेस्ड कही जाती है. मध्य प्रदेश में सरकारी टीचर की जॉब ढूंढ रहे हैं, तो जान लें कि एमपी में आठ हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मध्य प्रदेश में शिक्षक के 8000 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2023: टीचर की नौकरी को इंडियन सोसाइटी में बहुत अच्छा माना जाता है. यह आइडियल जॉब होने के साथ एक आरामदायक नौकरी भी है, जहां कोई टारगेट नहीं होता है. महिलाओं के लिए भी इस नौकरी को बेस्ड माना जाता है. ऐसे में आप भी टीचर भर्ती की नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर पढ़ें. मध्य प्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने शिक्षकों के 8000 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. यह भर्तियां स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 से की जाएंगी. MP Teacher Recruitment 2023 नोटिफिकेशन देखें

कैसा होगा चयन 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में तय प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इस चयन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे. चयन परीक्षा के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाया हो. 

MPPEB Group 3 Result 2022: एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, esb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड चेक करें

Advertisement

एमपी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 ऑनलाइन मोड में होगी. यह परीक्षा बुधवार, 2 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह की पाली की परीक्षा 7.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2023: सरकारी विभाग में अधिकारी बनने का मौका, इस पोस्ट के लिए होनी चाहिए ये योग्यता 

Advertisement

एमपी शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथिः 18 मई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिः 1 जून 2023 तक

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथिः 18 मई 2023 से 

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 6 जून 2023 तक

Gujarat High Court Recruitment 2023: गुजरात में जिला जज के 57 पदों पर भर्ती का मौका, सात साल से वकालत कर रहे युवा करें Apply  

Advertisement

एमपी शिक्षक भर्ती के लिए शुल्क

एमपी में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजनों और केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को 250 रुपये प्रति प्रश्न देना होगा. कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एमपीऑनलाइन पोर्टल का शुल्क 60 रुपये देय है. वहीं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देना होगा. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe