MPHC JOBS 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 1255 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की ओर से स्टेनोग्राफर (Stenographer Jobs) और असिस्टेंट (Assistant Jobs) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की ओर से स्टेनोग्राफर (Stenographer Jobs) और असिस्टेंट (Assistant Jobs) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. कोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं.

निकाली गई वैकेंसी के बारे में जानकारी -

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 108 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 205 पद

स्टेनोग्राफर, ग्रेड 3, कोर्ट मैनेजर स्टाफ- 11 पद

सहायक ग्रेड 3 -    910 पद

सहायक ग्रेड 3, - 21 पद (अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए)


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर में 1 साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को शॉर्ट हैंड टाइपिंग आनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

कैसे करें आवेदन

स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. यहां पर रिक्रूटमेंट सेक्शन दिखेगा. जिसपर क्लिक कर दें. इस पेज पर आपको भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. वहीं आवेदन का लिंक 30 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा. लिंक एक्टिव होते ही आप आवेदन पत्र जमा कर दें. जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 777 रुपये रखा गया है. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 555 रुपये है. ये शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

Advertisement

भर्ती से जरूरी महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया- 30 नवंबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा