MP High Court Jobs 2021: ग्रुप डी के कई पदों पर निकली हैं भर्ती, 8वीं पास लोग करें आवेदन

MP High Court Group D Recruitment: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Jobs) की ओर से ग्रुप डी के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का ये अच्छा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निकली हैं कई पदों पर भर्तियां
भोपाल:

MP High Court Group D Recruitment: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Jobs) की ओर से ग्रुप डी के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का ये अच्छा मौका है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राइवर, वॉचमैन, माली और स्वीपर के पदों पर भर्तियां की जानी है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर दें. ड्राइवर, वॉचमैन, माली और स्वीपर के कुल 708 पदों पर ये भर्तियां की जानी है. 

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

ड्राइवर के लिए कुल 69 पद निकाले गए हैं. वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर के लिए  475 पदों पर भर्ती की जानी है. माली के 51 पदों और स्वीपर के 113 पदों पर भर्ती होगी. इस तरह से कुल 708 पदों पर भर्तियां की जानी है. आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 तक चलेगी. इसलिए आप 24 नवंबर 2021 से पहले ही आवेदन कर दें. 

चयन करने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से ग्रुप डी के जो पद निकाले गए हैं. उनमें से कुछ पदों के लिए भर्ती परीक्षा के आधार पर की जानी है. वहीं कुछ पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएंगी.

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 24 नवंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता 

एमपी हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक ड्राइवर के पदों के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जो 10वीं पास हैं. इसके अलावा ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए 8वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपये रखा गया है. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये फीस  116.70 रुपये है. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. जिसे भरकर आप जमा कर दें.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: CM बनने को लेकर Kalpana Soren ने क्या कहा?