देश में IAS के 1300 से अधिक और IPS के 586 पद खाली, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया

देश में आईएएस और आईपीएस की कमी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि देश में आईएएस के 1316 पद रिक्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश में IAS के 1300 से अधिक और IPS के 586 पद खाली
नई दिल्ली:

How many IAS and IPS in India: देश में इस समय भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक हजार से अधिक पद खाली हैं और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 500 से अधिक पद खाली हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार, "1 जनवरी, 2024 तक, कुल स्वीकृत 6,858 आईएएस पदों में से 5,542 अधिकारी पदस्थ हैं और 4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 5,055 है. मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी साझा की.

UPSC IES और ISS का फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, भारतीय आर्थिक सेवा में अनुराग गौतम का नाम सबसे ऊपर, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उन्होंने कहा, "आईएएस के 1,316 रिक्त पदों में से 794 सीधी भर्ती के लिए और 522 पदोन्नति के पद हैं. 586 रिक्त आईपीएस पदों में से 209 सीधी भर्ती के लिए और 377 पदोन्नति के पद हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के स्वीकृत पदों की संख्या 3,193 के मुकाबले 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं. आईएफएस के 1,042 रिक्त पदों में से 503 सीधी भर्ती के लिए और 539 पदोन्नति के पद हैं." 

UPSC NDA & NA 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका

पिछले पांच वर्षों के दौरान सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में की गई नियुक्तियों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, "2022 सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) वर्ष के दौरान, आईएएस में 75 सामान्य, 45 ओबीसी, 29 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं. इसी तरह, इसी अवधि के दौरान आईपीएस में 83 सामान्य, 53 ओबीसी, 31 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं. सीएसई 2024 के दौरान आईएफएस में कुल 43 सामान्य, 51 ओबीसी, 22 एससी और 11 एसटी नियुक्तियां की गईं." 

रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा के जरिए देश में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की भर्ती की जाती है. इस साल यानी साल 2024 की यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जनवरी में यूपीएससी इंटरव्यू होना है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में आए उन Engineer, Doctor, Management से जुड़े लोगों की कहानी