मराठी में होगी MPSC की परीक्षाएं, महाराष्ट्र सरकार ने की घोषणा

MPSC की परीक्षा अब से मराठी में भी आयोजित किया जाएगा. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मराठी भाषी उन विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो एमपीएससी परीक्षा देना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

MPSC: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) के माध्यम से आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं मराठी में ली जाएंगी. फडणवीस ने बुधवार को राज्य विधान परिषद में शिवसेना (उबाठा) विधायक मिलिंद नार्वेकर द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह घोषणा की. नार्वेकर ने कहा कि कृषि और इंजीनियरिंग से जुड़ी कुछ परीक्षाएं केवल अंग्रेजी भाषा में ही ली जाती हैं. उन्होंने पूछा कि इंजीनियरिंग से जुड़ी परीक्षाएं मराठी भाषा में क्यों नहीं ली जा रही हैं.

टेक्निकल परीक्षाओं के लिए भी मराठी में होनी चाहिए किताबें

इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘ये परीक्षाएं पहले से ही मराठी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाती हैं. हालांकि, अदालत ने कुछ मामलों में फैसला दिया था कि कुछ परीक्षाएं, विशेष रूप से कृषि इंजीनियरिंग से संबंधित परीक्षाएं, केवल अंग्रेजी में ही आयोजित की जानी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘जब मामला अदालत में ले जाया गया तो सरकारी स्तर पर चर्चा हुई और पाया गया कि इन विषयों की पाठ्यपुस्तकें मराठी में उपलब्ध नहीं है. यह बात अदालत के संज्ञान में लाई गई और उसने इस दलील को स्वीकार कर लिया.''मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी विषयों के लिए मराठी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.

MPSC की परीक्षाएं  अब मराठी में भी होगी

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने अब निर्णय लिया है कि भले ही वर्तमान में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध न हों, लेकिन नयी शिक्षा नीति हमें मराठी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति देती है. इसलिए, अध्ययन सामग्री की कमी के कारण मराठी में आयोजित नहीं होने वाली एमपीएससी परीक्षाएं नयी पाठ्यपुस्तकों के साथ होंगी.'' फडणवीस ने कहा कि इस निर्णय से मराठी भाषी उन विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो एमपीएससी परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन भाषा की बाधा के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Bharti: झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव, अब नहीं लगानी होगी 10 km दौड़
 

Featured Video Of The Day
Murshidabad में NDTV Reporter Manogya Loiwal के साथ बदसलूकी | Babri Masjid | Bengal | Humayun Kabir