Madras High Court में निकली Driver, Reader, Xerox Operator और Lift Operator सहित अन्य पदों पर भर्ती

मद्रास हाई कोर्ट में Examiner / Reader / Senior Bailiff/Junior Bailiff/ Process Server / Process Writer / Xerox Operator / Lift Operator / Driver के कई रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदक लास्ट डेट 22 अगस्त 2022 से पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Madras High Court में निकली Driver, Reader, Xerox Operator और Lift Operator सहित अन्य पदों पर भर्ती

Madras High Court Recruitment 2022: मद्रास हाई कोर्ट ने विभिन्न जुडिशियल डिस्ट्रिक्ट में Examiner / Reader / Senior Bailiff/Junior Bailiff/ Process Server / Process Writer / Xerox Operator / Lift Operator / Driver के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में अंतिम तारीख 22 अगस्त 2022 से पहले तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं. डिटेल में जानकारी पाने के लिए पूरा पढ़ें. 

MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में 2500 से अधिक सरकारी नौकरी का मौका, आज से करें अप्लाई

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न जुडिशियल डिस्ट्रिक्ट में कई रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले इच्छुक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 

Madras High Court Recruitment 2022: डिटेल 

महत्वपूर्ण तारीखें 

  • आवेदन की शुरुआत - 24 जुलाई 2022 
  • एप्लीकेशन लास्ट डेट - 22 अगस्त 2022

इन पदों पर की जाएगी भर्ती 

  • एग्जामिनर (Examiner)
  • रीडर (Reader)
  • सीनियर बेललिफ़ (Senior Bailiff)
  • जूनियर बेललिफ़ (Junior Bailiff)
  • प्रोसेस सर्वर (Process Server)
  • प्रोसेस राइटर (Process Writer)
  • जीरॉक्स ऑपरेटर (Xerox Operator)
  • लिफ्ट ऑपरेटर (Lift Operator)
  • ड्राइवर (Driver)

Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में भर्ती का एक और मौका, लास्ट डेट बढ़ी 

Madras High Court Recruitment 2022: फॉर्म कैसे और कहां भरें 

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.mhc.tn.gov.in पर जाएं 
  • अब नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें 
  • 'Click here to apply' लिंक पर क्लिक करें 
  • जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें 
  • यदि नए यूजर हैं तो 'Registration(New users)' और अगर आपने पहले पंजीकरण करा लिया है तो 'Apply Online (Already Registered Candidates)' लिंक पर क्लिक करें 
  • फॉर्म भरें, डॉक्युमनेट अपलोड करें  और सबमिट कर दें 
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic