KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13, 404 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू 

KVS Bharti 2022: केंद्रीय विद्यालयों में बंपर वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 13404 पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13, 404 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियां देश भर के सभी केंद्रीय विद्यालयों में की जाएंगी. केवीएस ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा. केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 से भरने शुरू होंगे. केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे.

KVS Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

KVS Recruitment 2022: रिक्तियां

पद         रिक्तियां

असिस्टेंट कमिशनर     52

प्रिंसिपल        239

वाइस प्रिंसिपल     203

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)     1409

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी)     6414

पीआरटी (संगीत)     303

लाइब्रेरियन         355

वित्त अधिकारी     6

असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)     2

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156

सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702

हिन्दी ट्रांसलेटर     11

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II     54

SSC CGL Tier 1 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, क्षेत्रीय वेबसाइटों से कर सकेंगे डाउनलोड 

KVS Recruitment 2022: आयु सीमा

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

KVS Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया 

केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. चयन के तीन चरणों में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चयन के इस चरण में भी सफल होना होगा, तभी उनकी नियुक्ति पदों पर की जाएगी. 

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, जल्दी करें आवेदन 

Advertisement

KVS Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

केंद्रीय विद्यालयों के इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. शुल्क भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. 

Advertisement

IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जानिए एग्जाम की डेट और टाइमिंग

KVS Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

1.सबसे पहले उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट - kvsangathan.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद KVS टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके तहत फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करना होगा. 

4. अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.भुगतान के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


 

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?