Karnataka HC recruitment 2022: कर्नाटक हाईकोर्ट ने 54 पद पर भर्ती निकाली, 7 अप्रैल तक अप्लाई करें

Karnataka HC recruitment 2022: असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी (स्टेनोग्राफर) पदों के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Karnataka HC recruitment 2022: कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2022 है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी (स्टेनोग्राफर) के कुल 54 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

योग्यता (Educational Qualification)

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष परीक्षा द्वारा आयोजित एसएसएलसी परीक्षा पास की हो. या इंग्लिश में सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/ कॉमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

सैलरी (Salary)

कर्नाटक हाईकोर्ट असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर 44,900 रुपये से 142,400 रुपये मिलेगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

अनारक्षित श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / श्रेणी- I और बेंच मार्क विकलांग (शारीरिक रूप से विकलांग) के अलाव) वर्ग के उम्मीदवारों को  500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.  जबकि अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को जाति/अनुसूचित जनजाति/श्रेणी- I और बेंचमार्क विकलांग (शारीरिक रूप से विकलांग) उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाएं. फिर होमपेज पर, “असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी (स्टेनोग्राफर) नोटिफिकेशन की भर्ती” पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भर लें.

 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 अप्रैल 2022 तक

Featured Video Of The Day
Salim Khan Threat News: सलीम खान को किसने Lawrence Bishnoi का नाम लेकर धमकी दी?