JSSC Recruitment 2023: झारखंड में लैब असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 690 पदों के लिए फटाफट ऐसे भरें फॉर्म 

Sarkari Naukri 2023: झारखंड में लैब असिस्टेंट  भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. अगर अब तक इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है तो इस लिंक से अप्लाई करें. फॉर्म मिड नाइट तक भरे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JSSC Recruitment 2023: झारखंड में लैब असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

JSSC Lab Assistant Recruitment 2023: झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में अब तक आपने इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करें. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.

JSSC Lab Assistant Recruitment 2023 फॉर्म को भरने के लिए डायरेक्ट लिंक
JSSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

JSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या

जेएसएससी भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए झारखंड में लैब असिस्टेंट के कुल 690 पदों को भरा जाएगा. इसमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिकी क्षेत्र में प्रत्येक में 230 रिक्तियां शामिल हैं. 

JSSC Recruitment 2023: सैलरी लाखों में

झारखंड में लैब असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 (35,400-1,12,400 रुपये) सैलरी मिलेगी. 

UPSC CDS के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 6518 कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइड

JSSC Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

झारखंड में लैब असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल है. वहीं इस भर्ती के लिए वे ही अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री ली है. 

JSSC Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023 देना होगा. यह परीक्षा दो भागों में होगी-प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में पास करने वाले उम्मीदवारों को लैब असिस्टेंट के तौर पर चुना जाएगा. 

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: ग्रेजुएट हैं और गवर्नमेंट जॉब ढूंढ रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आज ही अप्लाई करें

जेएसएससी लैब असिस्टेंट 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for JSSC Lab Assistant Recruitment 2023

1.सबसे पहले उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.

2.'एप्लिकेशन फॉर्म' पर जाएं और JLACE-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और आवेदन पूरा करें.

4.दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

5.फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump