JSSC JE Registration: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एक बार फिर झारखंड डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (JDLCCE 2023) की तारीखों को टाल दिया है. योग्य उम्मीदवार जेएसएससी जेई रजिस्ट्रेशन के लिए अब जून 12 से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी जेई रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क भुगतान की तारीख और आवेदन फॉर्म में सुधार की तारीख में भी बदलाव किया है.
JSSC JE Registration official notice
JSSC Diploma Level Exam notification 2023
JSSC JE Registration: महत्वपूर्ण तारीखें
उम्मीदवार जेएसएससी जेई रजिस्ट्रेशन के लिए 12 जून से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं जेई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 13 जुलाई तक भी किया जा सकता है. वहीं जेएसएससी जेई रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उम्मीदवार 17 जुलाई से 19 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.
JSSC JE Recruitment 2023: कितनी भर्तियां होनी
जेएसएससी भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 1436 जूनियर इंजीनियर, 44 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, 55 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और 16 पाइप लाइन इंस्पेक्टर पदों सहित कुल 1551 रिक्तियों को भरा जाना है.
JSSC JE Recruitment 2023: उम्र सीमा
1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से 35 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
JSSC JE Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो. अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
JSSC JE Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
झारखंड की इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
JSSC JE Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.