JSSC CGL परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, अध्यक्ष ने कहा लीक नहीं हुआ पेपर इसलिए रिजल्ट...

JSSC CGL 2024: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सील खुली होने और सीरियर नंबर गड़बड़ होने की शिकायतों को खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JSSC CGL परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, अध्यक्ष ने कहा लीक नहीं हुआ पेपर इसलिए रिजल्ट...
नई दिल्ली:

JSSC CGL 2024: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट मिली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सील खुली होने और सीरियर नंबर गड़बड़ होने की शिकायतों को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ कही कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है. परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की गई थी. प्रश्न पत्रों के ऊपर कई लेयर की सील थी, इसलिए सील टूटने के दावे बेबुनियाद हैं. 

UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपीपीआरपीबी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट 

उन्होंने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है, इसलिए नतीजे जल्द जारी होंगे. आयोग ने रिजल्ट जारी करने के लिए आंसर शीट की स्कैनिंग शुरू कर दी है. जेएसएससी सीजीएल की आंसर-की जल्द जारी की जाएगी. वहीं नतीजे इस महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा. 

IBPS आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा? क्लर्क मेन्स एग्जाम की डेट ने बढ़ाई उम्मीदवारों की टेंशन

कब हुई थी परीक्षा

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया गया था. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को हुई थी. परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

जेएसएसटी मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JMLCCE) के लिए जेएसएससी मैट्रिक स्तरीय एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की साइट jssc.nic.in से जेएसएससी मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...