JPSC CSE Prelims 2024: झारखंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च को, 200 अंकों के लिए दो शिफ्ट दो घंटे में होगी परीक्षा 

JPSC CSE prelims 2024 Exam Date: जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा रविवार, 17 मार्च 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JPSC CSE Prelims 2024: झारखंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च को
नई दिल्ली:

JPSC CSE prelims 2024 Exam Date: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करे रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) ने झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है. जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा रविवार, 17 मार्च 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर जेपीएससी सीएसई प्री 2024 एग्जाम तारीख चेक कर सकते हैं. 

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

वहीं झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए जेपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी एडमिट कार्ड 2024 के साथ अपने उपस्थिति रिकॉर्ड की एक प्रति और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें लानी होंगी. 

200 अंकों के लिए पेपर

झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होती है. परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विषयों पर केंद्रित होंगी. जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और शासन, आर्थिक और सतत विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, झारखंड-विशिष्ट प्रश्न और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं सहित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

SSC GD Answer Key 2024: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जल्द होगा जारी, रिजल्ट अप्रैल-मई महीने में

दो घंटे का पेपर

प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे होंगे. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जेपीएससी सीएसई 2024 चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा केवल अर्हता प्राप्त करने वाली है, फाइनल योग्यता सूची केवल मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त ग्रेड के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

Teacher Bharti 2024: गवर्नमेंट शिक्षकों की बंपर भर्ती, इस राज्य ने निकाली वैकेंसी, TGT के 2000 से अधिक पद

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद