JPSC Mains Exam 2021: मुख्‍य परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द कर दें आवेदन

JPSC Combined Civil Services Mains Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JPSC Combined Civil Services Mains Exam 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
रांची:

JPSC Combined Civil Services Mains Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मेन परीक्षा 2021 देने चाहते हैं. वो ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो गई है, जो कि 15 दिसंबर, 2021 तक चलने वाली है. JPSC Civil Services Mains Exam 2021 की मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी महीने में होने वाली है.     

इस तरह से करें रजिस्ट्रेशन

-JPSC Civil Services Mains Exam 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको jpsc.gov.in लिंक पर जाना होगा.

-इस लिंक पर जाकर आपको Click here to apply for main examination लिखा हुआ दिखेगा. इस लिंक को क्लिक कर दें.

-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमें पूछी गई जानकारी भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

गौरतलब है कि JPSC Civil Services Exam 2021 की प्रारंभिक परीक्षा सितंबर महीने में हुई थी. इस परीक्षा के नतीजे 2 नवंबर 2021 को घोषित किया गए थे. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. लिखित परीक्षा में छह पेपर शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के बाद छात्रों को साक्षात्कार से भी गुजरना होगा. इस परीक्षा की मदद से 252 पदों पर भर्ती की जानी है.

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें -

झारखंड सिविल सेवा 2021 मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 16 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 15 दिसंबर 2021, रात 11.45 तक चलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?