JPSC Civil Services Mains 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) आज यानी 14 जून को झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (JCCSCE) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जेपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स क्वालीफाइ कर चुके उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जेपीएससी सिविल सेवा मेंस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 26 अप्रैल से 16 मई 2024 तक भरे गए थे. बाद में आयोग ने 12 जून को जेपीएससी सीसीई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर शुरू की थी, जो आज समाप्त हो रही है.
22 जून से परीक्षा
जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 22 जून से 24 जून तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
342 रिक्तियां
जेपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2024 के जरिए झारखंड राज्य में परिवीक्षा अधिकारी, कर अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम अधीक्षक आदि सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 342 रिक्तियों को भरना है.
जेपीएससी हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को जेपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या हो रही है तो वह आयोग के +918956622450, +919431301636, +919431301419 पर संपर्क कर सकता है या फिर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक helpdesk@digitalexamregistration.com पर ईमेल भेज सकता है.
DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद