JPSC Civil Services Exam 2024 Registration: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवार झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें. नोटिफिकेशन के अनुसार जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. जेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. जेपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 342 पदों को भरेगा. ये भर्तियां टैक्स ऑफिसर, जेल सुपरिंटेंडेंट, प्रोबेशन ऑफिसर, लेब सुपरिंटेंडेंट सहित अन्य पदों को भरा जाएगा. JPSC Civil Services Exam 2024 Direct link
कौन कर सकता है अप्लाई
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के 21 से 35 साल वाले युवा, ईबीसी/बीसी के लिए 21 से 37 साल, महिला उम्मीदवारों के लिए 21 से 38 साल और एससी/एसटी के लिए 21 से 40 साल और दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 साल से 45 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क कितना
इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे.
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन (How to apply for the JPSC Civil Services Exam 2024)
जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ऑनलाइन एप्लिकेशन टैब पर जाएं.
सिविल सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे प्रोसीड करें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.