Media वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, लाखों में होगा सालाना पैकेज, डेट निकलने से पहले भर दीजिए फॉर्म

Media Jobs: पत्रकारों के लिए आया है नौकरी का सुनहरा अवसर जहां एक लाख तक सैलरी प्रति माह मिल सकती है. जानिए आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Govt. Jobs For Journalist: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में निकली है पत्रकारिता के छात्रों के लिए नौकरी. 

Media Jobs: गुरुकुल कांगड़ी (डीम्ड यूनिवर्सिटी) विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने हाल ही में नई भर्ती की सूचना जारी की है. इस सूचना के अनुसार 5 पदो पर वैकेंसी निकली है जिनमें से एक पद पत्रकारों (Journalists) के लिए भी है. मीडिया (Media) की पढ़ाई कर चुके छात्र पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Public Relation Officer) के सरकारी पद के लिए अपनी अर्जी दे सकते हैं. यह नॉन-टीचिंग पद रेग्युलर होगा और इसकी तनख्वाह भी अच्छी खासी है. इस पद के लिए भर्ती शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है. इस पद के लिए सैलरी 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक होगी. 
 

इस पद के लिए योग्यता 

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यानी जनसंपर्क अधिकारी के पद के लिए निम्न योगिता अनिवार्य है.

  • आवेदनकर्ता की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता या मास कम्यूनिकेशन (Mass Communication) से मास्टर्स में 55% से ज्यादा अंक प्राप्त होने चाहिए या फिर यूजीसी-7 पॉइंट स्केल में B ग्रेड प्राप्त होना चाहिए. 
  • इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और मास कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) में 55% से ज्यादा अंक प्राप्त होने चाहिए या फिर यूजीसी-7 पॉइंट स्केल में B ग्रेड प्राप्त होना चाहिए. 
  •  साथ ही, किसी हिन्दी या अंग्रेजी के अखबार में एडिटोरियल डिपार्टमेंट, राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी, रेडियो और टेलेविजन, फिल्म मीडिया और नामी विज्ञापन एजेंसी में 5 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता को अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ 2 या उससे ज्यादा भारतीय भाषाएं आनी चाहिए, और कम्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

कैसे भेजें आवेदन 


एप्लिकेशन के साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 800 रूपय की राशि और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडबल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की राशि 400 रुपए है. आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन भरनी होगी. आपको www.gkv.ac.in लिंक से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है. इसके बाद रजिस्ट्रार को स्पीड पोस्ट के जलिए 31 जुलाई से पहले आवेदन पत्र, पेमेंट डिटेल्स और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेजने हैं. वहीं, पेमेंट ऑनलाइन होगी, तो इसके लिए इस www.gkv.ac.in लिंक को क्लिक करें. 

 
अपने आवेदन को 6 कोपीज में पूरे डॉक्यूमेंट्स के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्याल्य, हरिद्वार-24904 (उत्तराखंड) के रजिस्ट्रार के नाम भेजें. इसमें आपका Adv.No और जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन भेज रहे हैं उसका नाम भी होना चाहिए. 

अधिक जानकारी के लिए www.gkv.ac.in लिंक पर क्लिक करें.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
दारु पीकर गाड़ी चला रही महिला ने ITBP जवानों को दी धमकी
Topics mentioned in this article