जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board Recruitment 2021) की ओर से सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) के पदों पर कई सारी भर्तियां निकाली गई हैं. JKSSB की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 800 नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां जेके पुलिस के होम डिपार्टमेंट के लिए की जा रही हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से शुरू हो गई है और 10 दिसंबर, 2021 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssbjk.org.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.
जेके पुलिस एसआई भर्ती चयन प्रक्रिया (JKSSB SI Recruitment Process)
JKSSB की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा जो कि 550 रुपये का है. वहीं SC और ST कैटगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन पत्र भरने के बाद आपको फीस जमा करने का विकल्प दिया जाएगा. ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ही फीस का भुगतान किया जा सकता है.
शैक्षिण योग्यता और आयु
जेके पुलिस एसआई भर्ती 2021 (JKSSB SI Recruitment Process 2021) के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
जेके पुलिस एसआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का लिंक