Sarkari Naukri:JKPSC Recruitment: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने भर्ती निकाली है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा अधिकारी एलोपैथिक के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 26 अगस्त तक भरे जाएंगे. JKPSC Recruitment: नोटिफिकेशन
JKPSC Recruitment: वैकेंसी की डिटेल
जेकेपीएससी भर्ती अभियान के जरिए चिकित्सा अधिकारी एलोपैथिक के कुल 247 पदों को भरा जाएगा.
JKPSC Recruitment: उम्र सीमा
1 जनवरी 2023 को अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट है.
JKPSC Recruitment: आवेदन में सुधार का मौका
जेकेपीएससी उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका भी देगा. उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
JKPSC Recruitment: परीक्षा तिथि
चिकित्सा अधिकारी एलोपैथिक पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा संभवतः 17 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा श्रीनगर और जम्मू के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
JKPSC Recruitment: आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये लागू है. पीएचसी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
जेकेपीएससी मेडिकल ऑफिर भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for JKPSC Medical Officer Allopathic posts 2023
आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें.
अब एमओए पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.