JKPSC Recruitment 2023: जम्मू व कश्मीर मेडिकल ऑफिसर के 378 पदों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया शुरू 

JKPSC Recruitment 2023: जिन उम्मीदवारों ने जेकेपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, उनके लिए आयोग ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज से यानी 17 फरवरी से खोल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JKPSC Recruitment 2023: जम्मू व कश्मीर मेडिकल ऑफिसर के 378 पदों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया शुरू 
नई दिल्ली:

JKPSC Recruitment 2023: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने हाल ही में स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली थी. कल आवेदन की अंतिम तिथि थी. वहीं आज जिन उम्मीदवारों ने जेकेपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, उनके लिए आयोग ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज से यानी 17 फरवरी से खोल दिया है. उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार या संशोधन कर सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 फरवरी से 19 फरवरी तक खुली रहेगी. उम्मीदवार 19 फरवरी की रात 11.59 बजे तक जेकेपीएससी भर्ती 2023 के आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

CRPF सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 2022 रिलीज डेट स्थगित, नई तारीख यहां देखें 

जेकेपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती अभियान के जरिए राज्य में मेडिकल ऑफिसर के कुल 378 पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जेकेपीएससी ने लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. जेकेपीएससी मेडिकल ऑफिसर लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2023 में किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा मार्च के दूसरे, तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. 

Advertisement

UPSC CSE Main 2022: upsc.gov.in पर जारी हुए यूपीएसई इंटरव्यू ई-समन लेटर, ऐसे करें डाउनलोड  

Advertisement

आयोग ने मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया था, जिनके पास एमबीबीएससी की डिग्री हो. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी को दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष जबकि एससी, एसटी, एएलसी-आईबी, एसएलसी, ईडब्ल्यूएस और पीएसपी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 43 साल है.  

Advertisement

IAF Agniveer Vayu 2023 Results: अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ जारी हुआ फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान