JKPSC CCE 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित, एग्जाम पैटर्न के साथ चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर

JKPSC CCE 2024: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JKPSC CCE 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित
नई दिल्ली:

JKPSC CCE 2024 Prelims Exam: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जेकेपीएससी कंबाइंड कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन (JKPSC CCE 2024) 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जेकेपीएससी सीसीई प्रारंभित परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाएगा. आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा तारीख की जानकारी दी. जो उम्मीदवार जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in से जेकेपीएससी लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 90 पदों को भरा जाना है.

DSSSB स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड जारी, 26-27 अक्टूबर को परीक्षा, Negative मार्किंग का प्रावधान

आयोग ने नोटिस में कहा, “यह उन सभी पात्र उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स एग्जामिनेशन-2024 के लिए अधिसूचना संख्या 04-पीएससी (डीआर-पी) 2024 दिनांक 26.07.2024 के माध्यम से आवेदन किया है, कि जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कम्पेटिटिव (प्रीलिम्स) एग्जामिनेशन 17.11.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.”

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए उत्तर रेलवे ने निकाली भर्ती, 1679 पदों के लिए आवेदन शुरू, 15 से 24 वाले योग्य 

जेकेपीएससी सीसीई 2024 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 90 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 30 पद जूनियर स्केल ऑफ द द जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, 30 पद जम्म एंड कश्मीर पुलिस (जनरल) सर्विस और 30 पद जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट्स (जनरल) सर्विस के शामिल हैं. 

जेकेपीएससी सीसीई 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण 

जेकेपीएससी सीसीई 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

Govt Jobs: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी, 3306 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, 8वीं पास के लिए सुनहार मौका

Advertisement

जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

जेकेपीएससी सीसीई 2024 प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 जनरल स्टडीज और पेपर 2 जनरल स्टडीज का होगा. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र इंग्लिश में होंगे. जनरल स्टडीज पेपर 2 क्वालीफाइंग नेचर का होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!
Topics mentioned in this article