JSSC Vacancy 2025: झारखंड में निकली इतने पदों के लिए सरकारी नौकरी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

JSSC Vacancy 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. JSSC ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JSSC Vacancy 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साइंस्टिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इ सरकारी नौकरी के पदों के योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 2 मई से ऑनलाइन शुरू होंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जून 2025 होगी. इस वैकेंसी में कुल 23 पदों में नियमित नियुक्ति के 14 एवं बैकलॉग नियुक्ति के नौ पद शामिल हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जून में आवेदन फॉर्म करेक्शन विडों  खोल जाएगा. इसके लिए चार जून तक का समय दिया जाएगा. 

JSSC Vacancy 2025: एग्जाम पैर्टन

इन 23 पदों की भर्ती के लिए केवल मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 सीबीटी मोड पर आधारित होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी. एक प्रश्न के सही आंसर देने पर चार नंबर दिए जाएंगे. जबकि एक गलत उत्तर पर एक नंबर काटा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.  

वैकेंसी डिटेल्स 

नियमित वैकेंसी : भौतिकी- 02, सामान्य रसायन- 02, विष विज्ञान- 05, सीरम विज्ञान- 02, डीएनए- 02, साइबर फॉरेंसिक- 01

बैकलाग वैकेंसी: आग्नेयास्त्र प्रशाखा- 03, नारकोटिक्स- 03, जीव विज्ञान- 01, फोटोग्राफी- 01, डाक्यूमेंट- 01

ये भी पढ़ें-JPSC PCS 2024 Result: आखिर और कितना करना होगा इंतजार, जेपीएससी कब जारी करेगा पीसीएस फाइनल रिजल्ट?
 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani