झारखंड हाई कोर्ट ने टाइपिस्ट के 249 पद पर निकाली भर्ती, योग्यता और एज लिमिट

Jharkhand Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट ने टाइपिस्ट/कॉपीस्ट, डिपोजिशन टाइपिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड हाई कोर्ट ने टाइपिस्ट के 249 पद पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. झारखंड हाई कोर्ट ने टाइपिस्ट/कॉपीस्ट, डिपोजिशन टाइपिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करने होंगे. झारखंड हाई कोर्ट की इस नौकरी के लिए केवल बैचलर डिग्री वाले ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

Jharkhand Recruitment 2024: पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 249 पदों को भरना है, जिनमें से 17 रिक्तियां टाइपिस्ट/कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट) के पद के लिए, 14 कोर्ट रीडरकम-डिपोजिशन राइटर के लिए और 218 डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए हैं.

Jharkhand Recruitment 2024: उम्र सीमा कितनी

1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

Jharkhand Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

टाइपिस्ट/कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट) भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड की जरूरत होगी.

कोर्ट रीडर-कम डिपॉज़िशन राइटर पद के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए उम्मीदवार का बैचलर डिग्री के साथ अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. 

Advertisement

Jharkhand Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम यानी नेट बैंकिंग यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या मास्टर कार्ड से करना होगा.

Govt Job: 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहिए तो जान लें ये वैकेंसी, मौका सिर्फ 8 मार्च तक

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध