जेट एयरवेज में पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, कई विमानों के लिए होंगी भर्तियां

Jet Airways Recruitment 2022: जानी-मानी विमान कंपनी जेय एयरवेज ने पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेट एयरवेज ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जेट एयरवेज में पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, कई विमानों के लिए होंगी भर्तियां
नई दिल्ली:

Jet Airways Recruitment 2022: जानी-मानी विमान कंपनी जेट एयरवेज ने पायलटों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेट एयरवेज ये भर्तियां कई विमानों के लिए कर रहा है. जेट एयरवेज ने एयरबस ए320, बोइंग 737एनजी और 737 मैक्स विमानों के लिए पायलटों की भर्ती शुरू कर दी है. कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट कर भर्ती की जानकारी साझा की है. कंपनी ने भर्ति को लेकर छह से ज्यादा ट्विट किए हैं.

घरेलू विमानन कंपनी को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को हवाई परिचालक का प्रमाणपत्र मिला था. जेट एयरवेज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हम एयरबस ए320 और बोइंग 737एनजी या मैक्स विमान चलाने वाले पायलटों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.''

वर्तमान में कंपनी के बड़े में केवल एक बी737एनजी विमान है. एयरलाइन को सितंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है