ITBP Recruitment 2022: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के 290 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास इस तारीख से पहले अप्लाई करें

ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्रुप सी नॉन गैजेटेड (गैर-मंत्रिस्तरीय) हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ITBP Recruitment 2022: कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के 290 से अधिक पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri:ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने ग्रुप सी नॉन गैजेटेड (गैर-मंत्रिस्तरीय) हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है. 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों का विवरण

आईटीबीपी रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 293 पदों को भरा जाएगा. इसमें 126 पदों पर हेड कांस्टेबल और 167 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. 

सैलरी

हेड कांस्टेबल, लेवल 4 के लिए वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपये है. वहीं कांस्टेबल लेवल 3 को पे मेट्रिक्स 21,700 से 81,100 रुपये मिलेगा. 

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है.

आवेदन शुल्क

आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं. फिर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशल लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार फॉर्म भरें. 

Advertisement

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली प्रोफेसर की बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

Video: सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article