IRCTC Recruitment 2022: इंडियन रेलवे में ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, ITI वाले 25 अक्टूबर से पहले भर दें फॉर्म

IRCTC Recruitment 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अपरेंटिस ट्रेनी (ITI) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक irctc.com या apprenticeship.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IRCTC Recruitment 2022: क्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई है.

IRCTC Recruitment 2022: ITI पास करने के बाद यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और किसी सरकारी संस्था में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अपरेंटिस ट्रेनी (ITI) के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट irctc.com या apprenticeship.gov.in पर जाकर इंडियन रेलवे में अपरेंटिस ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

IRCTC Recruitment 2022: तारीखें 

रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई है.

IRCTC Apprentice Trainee Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी

आईआरसीटीसी भर्ती अभियान एक वर्ष की अवधि के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) ट्रेड में अपरेंटिस ट्रेनी के पद के लिए कुल 80 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. COPA ट्रेड में NCVT/SCVT से संबद्ध ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य है.

IRCTC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल, 2022 तक 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट उपलब्ध है.

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर 1 वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के लिए किया जाएगा. उसी के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

IRCTC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाएं
  • अब, "Apply for apprenticeship Training" पर क्लिक करें
  • अपने विवरण दर्ज करें और अप्रेंटिसशिप खोजें 
  • अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करें, दस्तावेज अपलोड करें और जमा करें

IRCTC Recruitment 2022: आवेदन करें

Featured Video Of The Day
Data Protection Act पर Ashwini Vaishanav ने बताया कैसे बिना मंजूरी डेटा के इस्तेमाल पर लगेगी रोक