Indraprastha University: आईपी यूनिवर्सिटी के 28 CETs आधारित प्रोग्राम्स में दाख़िले के लिए सेंट्रलाइज़्ड ऑनलाइन काउंसलिंग (centralised online counselling) प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. योग्य आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं. काउंसलिंग की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.
इस काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 28 विशेष प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए किया जा रहा है. प्रोग्राम की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी ऊपर दी गई वेबसाइट पर मिल जाएगी.
इन 28 प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने इन प्रोग्राम्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में भाग लिया है उन्हें आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा. काउंसलिंग में भाग लेने का शुल्क 1000/- रुपये हैं जिसे आवेदकों को 20 जुलाई तक ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा. सफल भुगतान के बाद इस प्रोग्राम के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई कई परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित कर दिए गए है.परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
टॉप 5 Tech की सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरी, टेक में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो ये न्यूज आपके लिए है