Intel में होगी हजारों की छटनी, ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में हुआ खुलासा

चिपमेकर इंटेल कॉर्प में होने वाली है बड़ी छटनी. दुनिया की जानी-मानी चिपमेकर इंटेल कॉर्प हजारों कर्मचारियों की छटनी करने जा रहा है. यह खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Intel में होगी हजारों की छटनी, ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली:

चिपमेकर इंटेल कॉर्प (Chipmaker Intel Corp) में होने वाली है बड़ी छटनी. दुनिया की जानी-मानी चिपमेकर इंटेल कॉर्प हजारों कर्मचारियों की छटनी करने जा रहा है. यह खुलासा ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में पर्सनल कंप्यूटर (personal computer) की मंदी को देखते हुए कंपनी छटनी की योजना बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक छटनी की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की जा सकती है. इंटेल कॉर्प छटनी में सेल्स और मार्केंटिंग समेत दूसरे डिविजनों से लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है.

ब्लूमबर्ग न्यूज ने कहा कि जुलाई तक कंपनी में 113,700 कर्मचारी थे. जब इंटेल से जॉब कट के बारे में पूछा गया तो कंपनी से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

SBI Recruitment 2022: रिटायर्ड लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली नौकरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे

जुलाई में कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुमान में कमी होने के बाद अपनी वार्षिक बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान को घटा दिया था. देश-दुनिया में कोविड काल के दौरान पर्सनल कंप्यूटर की खूब खरीदारी की गई. वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए दुनियाभर में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस खुलने लगे हैं. उच्च मुद्रास्फीति और  कार्यालयों के खुलने के कारण लोगों ने पर्सनल कंप्यूटर खरीदना कम कर दिया है. 

चिपमेकर्स भी प्रमुख पीसी बाजार चीन और यूक्रेन संघर्ष में COVID-19 प्रतिबंधों के दबाव में हैं, जिसके कारण आपूर्ति-श्रृंखला में रुकावट आई है और मांग पर भी असर पड़ा है. इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट गेलसिंगर ने मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक ज्ञापन जारी किया जिसमें बाहरी ग्राहकों और कंपनी की उत्पाद लाइनों के लिए एक आंतरिक फाउंड्री मॉडल बनाने की योजना की रूपरेखा तैयार की गई. एक फाउंड्री व्यवसाय चिप्स बनाता है जिसे अन्य कंपनियां डिजाइन करती हैं.

IAS Success Story: परिवार वाले हो गए थे खिलाफ, फिर IAS Vandana Singh ने ऐसे की UPSC की तैयारी

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article