IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली हैं भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इग्नू में प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

IGNOU Recruitment 2021: प्रोफेसर और डायरेक्टर पद की नौकरी तलाश (Sarkari Naukri) कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से कुल 45 पदों पर ये भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. प्रोफेसर और डायरेक्टर पद के लिए योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5, जनवरी, 2021 है. इसके अलावा उम्मीदवार ऑफलाइन मोड के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने के लिए http://ignou.ac.in/ पर जाएं. यहां पर सबसे नीचे जॉब का लिंक दिया होगा. उसे खोल लें. इस लिंक पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र मिल जाएगा. जिसे सही से भर दें और जमा कर दें. वहीं जो उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वो फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें. फिर इसे भर दें. साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी भी लगा दें. इस फॉर्म को भरकर नीचे बताए गए पते पर 5 जनवरी से पहले भेज दें. याद रखें की 5 जनवरी के बाद भेजे गए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

पता- निदेशक, शैक्षणिक समन्वय प्रभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली -110068 पर 15 जनवरी, 2022 भेजनी होगी. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Advertisement

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी-

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और निदेशक के पदों पर भर्ती की जानी है. किस पद पर कितनी भर्ती की जानी है. उसकी जानकारी इस तरह है- 

Advertisement

प्रोफेसर: 21 पद

एसोसिएट प्रोफेसर: 20 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर: 3 पद

निदेशक: 1 पद

ये होगी चयन प्रक्रिया

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विभिन्न मानदंडों के आधार पर आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार को पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. सब कुछ सही पाए जाने पर उम्मीदवार का चयन कर लिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar