Indian Post: ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए इस महीने जारी होगा रिजल्ट, भरे जाएंगे 40,889 पद

Indian Post: इंडिया पोस्ट मार्च के महीने में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए रिजल्ट की घोषणा करेगा. जिन लोगों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Indian Post: ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए इस महीने जारी होगा रिजल्ट
नई दिल्ली:

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक (Indian Post) ने अभी हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के कुल 40,889 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा था. ये भर्तियां 23 सर्किल या रीजन के लिए की जानी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सभी सर्किल के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 (India Post GDS Result 2023) की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in या indiapostgdsonline.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को संबंधित राज्य का नाम दर्ज करना होगा, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई किया है. इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अपने संबंधित सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए पहले अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा, तभी उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 

VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दसवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, 60 दिनों का कंप्यूटर नॉलेज ट्रेंड सर्टिफिकेट और अन्य प्रमाणपत्रों को अपने संबंधित सर्किल से वेरीफाई करना होगा. 

Advertisement

इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में डाकघरों के नाम, पदों के नाम और उम्मीदवारों का कट-ऑफ प्रतिशत, डिवीजन रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवारों का नाम, लिंग, सामुदायिक दस्तावेज जैसे विवरण शामिल होंगे.

Advertisement

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?

Advertisement

उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 पीडीएफ डाउनलोड लिंक से चयन प्रक्रिया के स्टेटस की जांच कर सकते हैं, जिसे बाद में आवेदन किए गए पोस्टल सर्कल के लिए अपडेट किया जाएगा. 

Advertisement

India Post GDS Result 2023: ऐसे करें चेक

1.इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाएं.

2.होमपेज पर जाएं, जहां सभी सर्किल लिस्ट का उल्लेख किया गया है.

3.आपने जिस क्षेत्र के लिए आवेदन किया है, उस पर क्लिक करें.

4.संबंधित क्षेत्र के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.

5.अब दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अपने रोल नंबरों के साथ अपने इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 की जांच करें. 

UPSC की तैयारी करने से पहले इसे जुड़े myths के बारे में आप भी लीजिए जान, तैयारी हो जाएगी आसान 


 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर