Indian Bank Admit Card 2024: इंडियन बैंक अपरेंटिस एडमिट कार्ड जारी, 28 सितंबर को होगी परीक्षा, गलत उत्तर देने पर कटेंगे नंबर 

Indian Bank Admit Card 2024: इंडिययन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 परीक्षा 28 सितंबर को होने जा रही है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Bank अपरेंटिस एडमिट कार्ड जारी, 28 सितंबर को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

Indian Bank Apprentice Admit Card 2024: इंडियन बैंक ने इंडियन बैंक अपरेंटिस एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार अपरेंटिस पदों के लिए लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इंडियन बैंक अपरेंटिस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 सितंबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

UPSC Mains 2024: यूपीएससी मेंस परीक्षा आज से शुरू, 29 सितंबर तक चलेगी, आठ लाख से अधिक उम्मीदवार ले रहे भाग 

28 सितंबर को परीक्षा

इंडियन बैंक अपरेंटिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा की अवधि एक घंटे है. ऑब्जेक्टिव टेस्ट के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. वहीं अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न को बिना हल किए छोड़ देता है तो उस प्रश्न पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. 

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट 2024 घोषित, 195 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां

अपरेंटिस के 1500 पद

इंडियन बैंक इस भर्ती अभियान के जरिए 1500 अपरेंटिस पदों को भरेगा. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 जुलाई 2024 को समाप्त हुई थी.

इंडियन बैंक एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें ( How to download Indian Bank Apprentice Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पेज पर उपलब्ध इंडियन बैंक अपरेंटिस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें. 

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article