Indian Army Notification 2023: इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, लेफ्टिनेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय सेना ने लेफ्टिनेट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए 12वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Indian Army Notification 2023: इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका
नई दिल्ली:

Indian Army Notification 2023: देश के युवा आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं, कोई सैनिक बनना चाहता है तो कोई ऑफिसर. अगर आप भी भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडियन आर्मी ने 50वीं (10+2) टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES50) के माध्यम से लेफ्टिनेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं. 

Indian Army TES 50 notification

टेक्निकल एंट्री स्ट्रीम

टेक्निकल स्ट्रीम उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर है, जिन्होंने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा का प्रयास किए बिना सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना में 90 रिक्तियों को भरना है.

UPSC CMSE 2022: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से बारहवीं की परीक्षा पास हो. सभी उम्मीदवारों का जेईई मेन 2023 में भाग लेना अनिवार्य है. 

Sarkari Naukri 2023: मेट्रो रेल ने स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब इस डेट तक कर पाएंगे अप्लाई 

उम्र सीमा

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट पद के लिए अविवाहित पुरुष व महिला वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं हुआ हो. 

JSSC Recruitment: झारखंड में बंपर नौकरी, फूड इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

सिलेक्शन प्रोसेस

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फिर इन उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा. एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन अगस्त या सितंबर 2023 में किया जाएगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: Mercedes AMG C 63 SE Performance ट्रैक पर कितनी फ़ास्ट? साथ ही BMW i5 M60 का Review