भारतीय सेना ने रद्द की 27 जून को होने वाली कॉमन एंट्रेंस परीक्षा, जानिए डिटेल

भारतीय सेना ने सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन 10वीं और 8वीं, सैनिक (एनए/पशु चिकित्सक) और सैनिक क्लर्क के चयन के लिए 27 जून को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय सेना ने रद्द की 27 जून को होने वाली कॉमन एंट्रेंस परीक्षा.
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन 10वीं और 8वीं, सैनिक (एनए/पशु चिकित्सक) और सैनिक क्लर्क के चयन के लिए 27 जून को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है. भारतीय सेना परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में करेगी.

बता दें कि भारतीय सेना ने देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी थी. 

जयपुर और जोधपुर में 25 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन जयपुर, सीकर और टोंक जिलों के उम्मीदवारों के लिए 8 से 31 मार्च तक आयोजित भर्ती रैली में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

वहीं, हाल ही में जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में  आयोजित भर्ती रैली को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, लेकिन इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. 

30 मई को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.  भारतीय सेना ने कहा है कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?