Indian Army AOC Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में 3068 रिक्तियों पर जल्द होने वाले वाली है भर्ती, देखें डिटेल्स

Indian Army AOC Recruitment 2022: भारतीय सेना में जल्द ही 3068 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, JOA के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. डिटेल में जानने के लिए पूरा पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Indian Army AOC Bharti 2022: इंडियन आर्मी भर्ती के लिए टेंटेटिव रिक्रूटमेंट अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Indian Army AOC Recruitment 2022: भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. इंडियन आर्मी भर्ती (Indian Army Bharti) के लिए टेंटेटिव रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. सेंट्रल रिक्रूटमेंट सेल, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स सेंटर द्वारा विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन और JOA (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए कुल 3068 रिक्तियां भरे जाने की उम्मीद है. ये रिक्तियां संभावित हैं जिनके लिए विज्ञापन जारी किया गया है. डिटेल में जानकारी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देखें

जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेड्समैन मेट के लिए कुल 2313 रिक्तियां हैं, 656 फायरमैन पदों के लिए और शेष 99 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए हैं.

योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की तारीख तिथि आदि के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस बीच, उम्मीदवार नीचे रिक्तियों के वितरण और वेतन विवरण की जांच कर सकते हैं.

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स

Indian Army AOC Bharti 2022: एओसी वैकेंसी डिटेल 

Indian Army Bharti 2022

Indian Army Bharti 2022: इंडियन आर्मी भर्ती सैलरी 

  • पद का नाम - वेतनमान (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
  • ट्रेड्समैन मेट लेवल 1 - 18000/- से 56900/- रूपये 
  • फायरमैन लेवल 2 - 19900/- से 63200/- रूपये 
  • JOA (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) स्तर 2 - 19900/- से 63200/- रूपये 

IAS सक्सेस स्टोरी पढ़ें

Indian Army AOC Recruitment 2022: इंडियन आर्मी भर्ती की तारीखें 

  1. आवेदन की शुरूआत - जल्द जारी होगी 
  2. आवेदन की अंतिम तारीख - जारी की जाएगी

Indian Army AOC Recruitment 2022: इंडियन आर्मी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

अधिसूचना जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए एओसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.aocrecruitment.gov.in पर "Latest News" अनुभाग देखते रहें.

करियर ऑप्शन देखें

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM