Indian Army 2022: इंडियन आर्मी में NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 53 ईयर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Indian Army 2022: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. Indian Army 2022 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Indian Army 2022: इंडियन आर्मी में NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 53 ईयर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Indian Army 2022: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के लिए इंडियन आर्मी 2022 (Indian Army 2022) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन पुरुषों और महिलाओं दोनों उम्मीदवारों के साथ युद्ध में हताहत सेना के जवान के बच्चों के लिए जारी की गई है. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना ( Indian Army 2022) में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम ( NCC Special Entry Scheme 53 Course) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगा, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी इसके लिए आवेदन कर दें. 

Indian Army 2022: आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

सेना ( Indian Army 2022) में स्पेशल एंट्री योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. यह आवेदन अविवाहित उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित की गई है. 

RRB Group D Exam 2022: 26 अगस्त से होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी!

Advertisement

स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत इंडियन आर्मी (Indian Army 2022) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए. जो लोग अपने अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और उनके पहले / दूसरे / तीसरे / चौथे साल के डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक का होना जरूरी है.

Advertisement

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत निकाली मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती, डिटेल्स देखें

Advertisement

Indian Army NCC Special Entry Scheme: आवेदन कैसे करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं- joinindianarmy.nic.in

2.होमपेज पर ऑफिसर्स एंट्री विकल्प पर जाएं

3.इसके बाद पंजीकरण करें और फिर लॉगिन करें

4.अब सभी विवरण भरें

5.इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें

6.अब जमा किए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रति निकाल लें.

Sarkari Naukri 2022: BARC Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में निकली है नौकरी

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रोहिंग्या मुद्दे पर दो केंद्रीय मंत्रियों में ग़फ़लत क्यों?

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM