India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, 21, 413 पदों पर भर्तियां, Direct Link Here

India Post GDS Recruitment 2025 Application: इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के एप्लिकेशन स्टेट लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव
नई दिल्ली:

India Post GDS Recruitment 2025 Application Status: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण नंबर को दर्ज करना होगा. इस भर्ती अभियान के जरिए डाक विभाग में कुल 21, 413 पदों को भरा जाना है. GDS Recruitment 2025 Application Status Link

RPSC EO, RO Exam 2025: राजस्थान ईओ, आरओ परीक्षा शेड्यूल जारी, इस तारीख को एडमिट कार्ड जारी होगा, लेटेस्ट

India Post GDS Recruitment 2025: एप्लिकेशन स्टेट ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले इंडिय पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

  • मेन पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, "Application Status" चुनें.

  • निर्धारित फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करने के बाद, "सबमिट करें" पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन की स्थिति सत्यापित करें.

  • पृष्ठ का प्रिंटआउट लें और इसे बाद में उपयोग के लिए सहेजें.

नहीं होगी लिखित परीक्षा

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है. आवेदकों को सिस्टम द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

Advertisement

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल की 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई

Advertisement

शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की लिस्ट

डाक विभाग जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की लिस्ट जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रिजल्ट और फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीखों आदि के बारे में सूचित किया जाएगा.

Advertisement

10वीं पास युवा योग्य

इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू की गई थी, जो 3 मार्च 2025 तक चली थी. करेक्शन विंडो 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक खोली गई थी. इस भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच और 10वीं पास होने जरूरी था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Gaza में खाने पीने की सामान की किल्लत | Israel Hamas War