आईआईटी-आईएसएम धनबाद में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 1.26 करोड़ तक का पैकेज ऑफर

IIT Dhanbad Placement: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रों को इस साल शानदार जॉब ऑफर मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IIT Dhanbad Placement: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रों को इस वर्ष रिकॉर्ड प्लेसमेंट मिला है. संस्थान के प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल तक 1,025 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है. मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को सबसे अधिक 1.26 करोड़ के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. उन्हें यह जॉब अमेजन ने ऑफर किया है. उनकी पोस्टिंग जापान में होगी.बताया गया है कि संस्थान के किसी छात्र को यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर है.

इतने छात्रों को मिला शानदार ऑफर

चार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है. कंपनियों ने 48 छात्रों को 51 से 60 लाख तक के पैकेज पर नौकरी ऑफर की है. इसी तरह 27 छात्रों को 41 से 50 लाख, 58 छात्रों को 31 से 40 लाख तक के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. 21 से 30 लाख के रेंज में 150 छात्रों, 11 से 20 लाख तक वार्षिक पैकेज पर 386 और 6 से 10 लाख के बीच 291 छात्रों को प्लेसमेंट हासिल हुआ है.

इतने प्रतिशत का रहा प्लेसमेंट

संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 1,622 है. अब तक 78 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, बाकी 22 फीसदी छात्रों को भी कई कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं, लेकिन अंतिम तौर पर सेलेक्शन के पहले उनकी प्रोफाइल सार्वजनिक नहीं की जा सकती. आने वाले महीनों में 50 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. संस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जॉब ऑफर बीटेक प्रोग्राम के छात्रों को मिले हैं.

Advertisement

बीटेक कोर्स में 62.87 प्रतिशत, ड्यूल बीटेक में 92.86 प्रतिशत, ड्यूल डिग्री (बीटेक एमटेक) में 75 प्रतिशत, एमएससी में 51.24 प्रतिशत, एमएससी टेक (तीन वर्षीय) में 45 प्रतिशत, एमएससी इंटीग्रेटेड में 71.43 प्रतिशत, एमटेक में 30.35 प्रतिशत और एमबीए कोर्स में 60.66 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित देश-विदेश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?