IGNOU Recruitment 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने पीआरओ यानी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इग्नू पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आज यानी 12 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक और योग्य इग्नू पीआरओ भर्ती 2022 के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. पीआरओ पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2023 तक है. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
IGNOU Recruitment 2022: कौन कर सकता अप्लाई
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री प्राप्त कर चुके युवा इग्नू की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पत्रकारिता में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
IGNOU Recruitment 2022: कार्य अनुभव और वेतन
उम्मीदवारों के पास कम से कम 15600-39100 (पीबी-3, जीपी-5400) के वेतनमान में पब्लिक रिलेशन में कम से कम आठ साल का अनुभव होना चाहिए. विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थानों में मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार सामग्री तैयार करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
UGC के नए मसौदा नियम : तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद मिलेगी स्नातक ‘ऑनर्स' की डिग्री
IGNOU Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को इग्नू के पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.
IGNOU Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर प्रो वेकेंसी के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायेक्ट किया जाएगा. अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
चरण 5: आवश्यक विवरण दर्ज करके रिक्ति के लिए आवेदन करें. अब फॉर्म को सबमिट कर दें.