IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: आईडीबीआई जैम और एएओ के 600 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: आईडीबीआई यानी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) कल यानी 21 नवंबर से कई तरह के पदों पर भर्तियां निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: आईडीबीआई जैम और एएओ के 600 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से
नई दिल्ली:

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: आईडीबीआई यानी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने कई तरह के पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 21 नवंबर 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और 100 स्पेशलिस्ट-एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) सहित 600 रिक्तियों को भरना है. आईडीबीआई जैम 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है.

Eastern Railway Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी और डी पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं, 12वीं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका 

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

आईडीबीआई जैम और एएओ भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है.

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेएएम), ग्रेड 'ओ' जनरलिस्ट के लिए मान्यता संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेएएम), ग्रेड 'ओ' एएओ पद के लिए मान्यता संस्थान या या यूनिवर्सिटी से कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, कृषि वानिकी या रेशम उत्पादन में 4 वर्षीय डिग्री (बीएससी/बी.टेक/बी.ई.) होनी चाहिए.

SSC Exam 2024: एसएससी ने CGL Tier 2, GD constable 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की, पूरा शेड्यूल देखें 

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

आईडीबीआई जैम और एएओ भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1050 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ग्रेड बी ऑफिसर पद

IDBI JAM And AAO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

आईडीबीआई जैम और एएओ 2024 चयन प्रक्रिया के कई चरण होंगे. इसमें ऑनलाइन टेस्ट (ओटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी), पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और भर्ती पूर्व चिकित्सा परीक्षण (पीआरएमटी) शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?
Topics mentioned in this article